रांची: झारखंड के वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने सोमवार को प्रभात खबर डिजिटल के स्टूडियो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ काफी समय बिताया. टीम के सदस्यों से बातचीत भी की. यह पहला मौका था, जब वित्त मंत्री प्रभात खबर डिजिटल के नए कार्यालय में आए और टीम से मिलकर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि वे प्रभात खबर डिजिटल की खबरें पढ़ते रहते हैं. प्रभात खबर में झारखंड की सबसे प्रामाणिक खबरें मिलती हैं. इसलिए वह प्रभात खबर को लगातार फॉलो करते हैं. मौके पर प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, कॉरपोरेट एडिटर विनय भूषण, आरआर अधिकारी, प्रभात खबर डिजिटल के रेजिडेंट एडिटर गीतेश्वर प्रसाद सिंह व आशीष दीप समेत अन्य मौजूद थे.
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर डिजिटल के स्टूडियो का किया उद्घाटन
झारखंड के वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ रामेश्वर उरांव सोमवार को प्रभात खबर डिजिटल के नए कार्यालय में आए और स्टूडियो का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने डिजिटल टीम से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement