बिरसा मुंडा के वंशजों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हैं ये उम्मीदें, पारंपरिक तरीके से करेंगे स्वागत
भगवान बिरसा मुंडा के वंशज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए बेताब है, उन्होंने बताया कि पारंपरिक तरीके से हम राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. उनका कहना है कि अगर हमे राष्ट्रपति से बात करने का मौका मिलेगा, तो सबसे पहले हम उनसे बच्चों की पढ़ाई में मदद करने की गुजारिश करेंगे.
15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस खास मौके पर इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उलिहातू आ रही हैं. यहां राष्ट्रपति भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात भी कर सकती है. बिरसा मुंडा के परिवार वाले राष्ट्रपति के आगमन से काफी खुश है. वे लोग पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत करेंगे. सभी तैयारियों में लगे हुए है. उनके वंशज राष्ट्रपति से मिलने के लिए बेताब है, उन्होंने बताया कि पारंपरिक तरीके से हम राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. उनके पैर धोयेंगे, फिर उन्हें जन्मस्थली पर लेकर जायेंगे. उनका कहना है कि अगर हमे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बात करने का मौका मिलेगा, तो सबसे पहले हम उनसे बच्चों की पढ़ाई में मदद करने की गुजारिश करेंगे. बाद में परिवार के लिए एक घर मिल जाये, इसपर बात करेंगे.