झारखंड में छह महीने में भरे जायेंगे खाली सरकारी पद, 37 हजार से अधिक पद खाली
झारखंड में अब भी रोजगार एक बड़े संकट के रूप में सामने खड़ी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार इस समस्या को हल करने का जिक्र किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य के 37 हजार से अधिक पद रिक्त हैं.
झारखंड में अब भी रोजगार एक बड़े संकट के रूप में सामने खड़ी है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार इस समस्या को हल करने का जिक्र किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य के 37 हजार से अधिक पद रिक्त हैं.
इन पदों पर नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाकर छह महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 2716 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना जेपीएससी को भेज दी गई है.
इस मौक पर0 उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से सीएम सारथी योजना शुरू होगी जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ-साथ युवाओं को प्रोत्साहन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा. देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन में बच्चों के समक्ष आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए शीघ्र गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आ रहे हैं.