Tokyo Olympics में शानदार खेलने वाली खिलाड़ियों सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड सरकार देगी 50-50 लाख
तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पूरा देश बेटियों की तारीफ कर रहा है. झारखंड सरकार भी हॉकी खिलाड़ियों सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 50-50 लाख रुपये का इनाम देगी. इसके साथ ही उनके पैतृक मकानों को भी पक्का करायेगी.
तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पूरा देश बेटियों की तारीफ कर रहा है. झारखंड सरकार भी हॉकी खिलाड़ियों सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 50-50 लाख रुपये का इनाम देगी. इसके साथ ही उनके पैतृक मकानों को भी पक्का करायेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की शाम में की. उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक में पदक नहीं जीत सकी, लेकिन बहनों ने मैच में पिछली स्वर्ण पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन की टीम को जिस प्रकार टक्कर दी, वह तारीफ के काबिल है. देखिए पूरी खबर…