Jharkhand Govt Job News: ट्विटर पर ‘झारखंडी युवा’ मांग रहे रोजगार, हर साल 5 लाख नौकरी का वादा कहां है सरकार?
Jharkhand Govt Job News: झारखंड के युवा राज्य में रोजगार की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चला रहे हैं. तीन जुलाई तक चलनेवाले इस ट्विटर अभियान का नाम झारखंडी युवा मांगे रोजगार रखा है. पिछले 24 घंटे में यह अभियान पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. अब तक चार लाख से अधिक ट्विट हो चुके हैं और देश भर में ट्विट वाले हैशटेग में तीसरे स्थान पर रहा. युवाओं का कहना है कि झारखंड सरकार जिस प्रकार से युवाओं से पांच लाख प्रति वर्ष रोजगार का वादा करके सत्ता में आयी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो नियुक्ति परीक्षा हो सकी और न ही पूर्व में ली गयी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकी है.
Jharkhand Govt Job News: झारखंड के युवा राज्य में रोजगार की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चला रहे हैं. तीन जुलाई तक चलनेवाले इस ट्विटर अभियान का नाम झारखंडी युवा मांगे रोजगार रखा है. पिछले 24 घंटे में यह अभियान पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. अब तक चार लाख से अधिक ट्विट हो चुके हैं और देश भर में ट्विट वाले हैशटेग में तीसरे स्थान पर रहा. युवाओं का कहना है कि झारखंड सरकार जिस प्रकार से युवाओं से पांच लाख प्रति वर्ष रोजगार का वादा करके सत्ता में आयी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो नियुक्ति परीक्षा हो सकी और न ही पूर्व में ली गयी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकी है. देखें पूरी खबर..