IAS पूजा सिंघल ED के घेरे में, पूछताछ से खुलेंगे कई राज ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं. ये ईडी के अधिकारी हैं. प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति, भाई, पति के सीए सुमन कुमार और अन्य लोगों के पांच राज्यों के कुल 23 ठिकानों पर छापा मारा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं. ये ईडी के अधिकारी हैं. प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति, भाई, पति के सीए सुमन कुमार और अन्य लोगों के पांच राज्यों के कुल 23 ठिकानों पर छापा मारा है.
नोट की ढेरी देखकर अगर उसमें कितने पैसे हैं इसका अंदाजा नहीं लगा है तो हम बता दें कि इसमें 19.31 करोड़ रुपये नकद है. साल 2000 बैच की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल वर्तमान में खान व उद्योग सचिव हैं.
सीए सुमन कुमार के ठिकानों से मिली नकद राशि की गिनती के लिए मशीन मंगायी गयी. सुमन कुमार का घर बूटी मोड़ में है. उनके आवास से 17.60 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं. वहीं अन्य ठिकानों से जब्त 1.71 करोड़ समेत कुल 19.31 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं.