VIDEO : झारखंड से बिना चालान बंगाल भेजा जा रहा पीला बालू
खान एवं भू-तत्व विभाग तथा बहरागोड़ा व बरसोल पुलिस कभी-कभी कार्रवाई करने का दिखावा करती है. कुछ वाहनों को पकड़ा जाता है. फिर जुर्माना वसूलकर उसे छोड़ दिया जाता है. इससे सुवर्णरेखा नदी को तो नुकसान हो ही रहा है, सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में पीले बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है. पीले बालू के खनन पर रोक के बावजूद सुवर्णरेखा नदी से इसका खनन हो रहा है. हर दिन कम से कम 100 ट्रैक्टर बालू निकालकर बंगाल भेजा जा रहा है. वह भी बिना चालान के. बरसोल थाना क्षेत्र के चित्रेस्वर सीमा क्षेत्र में बहने वाली सुवर्णरेखा नदी से पीले बालू के उठाव पर प्रतिबंध है. सूत्र बताते हैं कि भातहंडिया, चित्रेस्वर होते हुई पांचोंडो, रगुनिया से हर दिन 100 से अधिक ट्रैक्टर भरे बालू बंगाल चले जाते हैं. खान एवं भू-तत्व विभाग तथा बहरागोड़ा व बरसोल पुलिस कभी-कभी कार्रवाई करने का दिखावा करती है. कुछ वाहनों को पकड़ा जाता है. फिर जुर्माना वसूलकर उसे छोड़ दिया जाता है. इससे सुवर्णरेखा नदी को तो नुकसान हो ही रहा है, सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है.