VIDEO: प्रभात खबर संवाद में बन्ना गुप्ता ने माना- नशीली दवाओं की गिरफ्त में है झारखंड
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वीकार किया है कि झारखंड के युवा नशीली दवाओं की गिरफ्त में हैं. लेकिन, उनके बयान से साफ नजर आया कि राज्य में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने या उनसे निबटने का कोई स्पष्ट रोड मैप प्रदेश सरकार के पास नहीं है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वीकार किया है कि झारखंड के युवा नशीली दवाओं की गिरफ्त में हैं. लेकिन, उनके बयान से साफ नजर आया कि राज्य में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने या उनसे निबटने का कोई स्पष्ट रोड मैप प्रदेश सरकार के पास नहीं है. प्रभात खबर संवाद में बन्ना गुप्ता से जब पूछा गया कि नशे के कारोबार को कैसे रोकेंगे और इसे फैलाने वाले पर कार्रवाई होगी या नहीं, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी. कहा कि ड्रग्स के कारोबारियों पर केंद्र की एजेंसियां कार्रवाई करती हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने और क्या-क्या कहा, पूरा वीडियो यहां देखें….