Prabhat Khabar EXCLUSIVE: जमशेदपुर में बोधनवाला घाट पर ऐसे हुआ ट्रक हादसा, देखें LIVE VIDEO

प्रतिमा विसर्जन के लिए जिस ट्रक पर मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर लोग आए थे, उसी ट्रक ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद डाला, जिसमें कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल टीएमएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | October 24, 2023 10:39 PM

दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को उस वक्त बड़ा हादसा हुआ, जब एक ट्रक ने भीड़ को रौंद डाला. अनियंत्रित होकर ट्रक पीछे की तरफ ढलान पर खरकई नदी में उस ओर तेजी से लुढ़क गया, जिधर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. प्रतिमा विसर्जन के लिए जिस ट्रक पर मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर लोग आए थे, उसी ट्रक ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद डाला, जिसमें कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल टीएमएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, प्रशासन की ओर से एक ही व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. वहीं, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईसीयू में रखा गया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है, तो ब्रह्मर्षि विकास मंच के विकास सिंह ने 25-25 हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें कैसे हुआ हादसा.


Next Article

Exit mobile version