11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC CGL Protest: सुरक्षा के घेरे में JSSC कार्यालय, 16 को आर-पार के मूड में छात्र

JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर कल छात्र एक उग्र आंदोलन करने वाले हैं. इसे लेकर प्रशासन पहले से मुस्तैद हैं, यहां देखें वीडियो.

JSSC CGL Protest: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आयोग द्वारा 2200 छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी प्रकाशन ने छात्रों और कोचिंग संचालकों के गुस्से को और बढ़ा दिया है. आंदोलन के मूड में छात्र और कोचिंग संचालक सोमवार को आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दे चुके हैं. इस प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो चुका है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लगातार आयोग कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रख रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा में गड़बड़ी की सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, डीआईजी अनूप बिरथरे ने देर शाम आयोग कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ज़रूरी निर्देश दिए. आयोग कार्यालय के चारों ओर सख्त बैरिकेडिंग की गई है. लोहे की दोहरी लेयर वाली बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को 100 मीटर की दूरी पर ही रोकने की तैयारी है. ग्रामीण एसपी ने स्पष्ट किया है कि उपद्रव करने वालों को कैंप जेल में भेजा जाएगा. कैंप जेल के लिए आरके आनंद लोन बॉल स्टेडियम और सरकारी स्कूल सहित अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है. 30 सितंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले में 16 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में नामकुम पुलिस ने बोकारो निवासी जॉन पॉल को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उसे पीआर बोंड पर रिहा कर दिया गया. जैसे-जैसे प्रदर्शन की तारीख नजदीक आ रही है, आयोग कार्यालय के आसपास तनाव बढ़ता जा रहा है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्या सीजीएल परीक्षा को लेकर उठ रहे ये सवाल और विवाद जल्द सुलझ पाएंगे? या छात्रों और प्रशासन के बीच तनाव और बढ़ेगा? यह देखना बाकी है.

Also Read: BPSC 70th Prelims: पेपर लीक का आरोप लगाकर पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा, आयोग ने किया इनकार

Also Read: Bihar Success Story: बिहार की आंगनवाड़ी सेविका के बेटे ने अमेरिका में गाड़ा झंडा, हासिल किया 2.5 करोड़ का पैकेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें