24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ईडी ऑफिस में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ

लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के सामने बिठाकर छवि रंजन से पूछताछ होगी. इसी महीने छवि रंजन और उनसे जुड़े दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इसके बाद छवि रंजन को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था.

Chhavi Ranjan IAS ED Interrogation: सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी छवि रंजन सोमवार को समय से पहले रांची एयरपोर्ट के निकट हिनू स्थित ईडी के कार्यालय पहुंच गये. अंदर में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की गयी. बताया जा रहा है कि लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के सामने बिठाकर छवि रंजन से पूछताछ होगी. इसी महीने छवि रंजन और उनसे जुड़े दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इसके बाद छवि रंजन को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था. लेकिन, पिछली नोटिस पर वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए. बाद में उन्हें फिर से नोटिस जारी किया गया. आखिरकार आज यानी 24 अप्रैल 2023 को छवि रंजन ईडी कार्यालय में सवालों का जवाब देने के लिए पहुंचे.

Enforcement Directorate (ED) officials have started questioning Ranchi’s former Deputy Commissioner (DC) Chhavi Ranjan in connection with the wrongful sale of army land. Indian Administrative Service (IAS) officer Chhavi Ranjan reached the ED’s office at Hinoo near Ranchi Airport before time on Monday. After completing the paperwork inside, their interrogation was started. It is being told that Chhavi Ranjan will be questioned by sitting in front of all the accused arrested in the land scam case. In the same month, the ED got many important documents in raids on Chhavi Ranjan and dozens of places related to him. After this, Chhavi Ranjan was called to the ED office for questioning. But, on the previous notice, he did not appear before the ED. Later, he was again issued a notice. Finally, today i.e. on 24 April 2023, Chhavi Ranjan reached the ED office to answer the questions.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें