Jharkhand Lockdown Guidelines: 16 मई से अब नई पाबंदियां, जानें क्या हैं नए गाइडलाइन
Jharkhand Lockdown Guidelines: कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय सीमा दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गयी है. अब 13 मई की सुबह 6 बजे से 27 मई की सुबह छह बजे तक यह नियम प्रभावी रहेगी. सुबह छह से दोपहर तीन बजे की जगह अब दोपहर दो बजे तक ही लोग घरों से निकल सकेंगे. वहीं ईद के बाद 16 मई से और सख्ती बढ़ दी गयी है. एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे राज्य के बीच बसें नहीं चलेंगी. निजी वाहनों को भी ई-पास लेना होगा.
Jharkhand Lockdown Guidelines: कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय सीमा दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गयी है. अब 13 मई की सुबह 6 बजे से 27 मई की सुबह छह बजे तक यह नियम प्रभावी रहेगी. सुबह छह से दोपहर तीन बजे की जगह अब दोपहर दो बजे तक ही लोग घरों से निकल सकेंगे. वहीं ईद के बाद 16 मई से और सख्ती बढ़ दी गयी है. एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे राज्य के बीच बसें नहीं चलेंगी. निजी वाहनों को भी ई-पास लेना होगा. देखें पूरी खबर…