Jharkhand : मनरेगा-जमीन घोटाले के बाद अब इडी की रडार पर मनीष रंजन
झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम इस वक्त इडी रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ के बाद इडी ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम टेंडर घोटाले में इस वक्त इडी रिमांड में हैं. सोमवार को उन्हें पीएमएमलए कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के दौरान इडी ने कई बार झारखंड सरकार में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन का उल्लेख किया. इडी का मानना है कि ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव मनीष रंजन के पास कई ऐसी जानकारी है जो आलमगीर आलम से जुड़ी हुइ है. ये जानकारी गुप्त है. मनीष रंजन से पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा. ऐसे में मनीष रंजन को इडी ने पूछताछ के लिए आज दूसरे समन के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया. मनीष रंजन इडी दफ्तर भी पहुंचे. आज उनसे पूछताछ भी हो रही है. ऐसे में आज की इस पूछताछ से कई बातें निकल कर सामने आयेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी झारखंड सरकार में दो आईएएस अधिकारी को इडी ने पूछताछ के लिए इडी दफ्तर बुलाया था. इसमें पहले नंबर पर पूजा सिंघल और दूसरे नंबर पर छवि रंजन रहे हैं. ऐसे में ये तीसरे आईएएस अधिकारी होंगे जिन्हें इडी पूछताछ के लिए बुला रही है. पूजा सिंघल को इडी ने मनरेगा घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद छवि रंजन को इडी ने जमीन घोटाले में संलिप्तता की जानकारी होने के बाद गिरफ्तार किया था.