Jharkhand News: दुर्गा पूजा के दिन बुझ गया अजय मुंडा के घर का चिराग, खेल-खेल में चली गई जान, देखें VIDEO

Jharkhand News: तभी तालाब के समीप बने एक बिजली के पोल पर चित मुंडा चढ़ने लगा. उस पोल पर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था.

By Mithilesh Jha | October 11, 2024 9:32 PM
खेल खेल में बिजली पोल में चढ़ा आठ वर्षीय बच्चा, तार में सटकर पोल में झुलस कर हुई मौत#बिशुनपुर#गुमला

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में दुर्गा पूजा के दिन एक बच्चा बिजली के खंभे पर चढ़ गया. बिजली की तार की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई. घटना गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र की है. थाना इलाके के चौरा पाठ निवासी अजय मुंडा का 8 साल का बेटा चित मुंडा खेल-खेल में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. चित मुंडा शुक्रवार को सुबह 10:00 गांव के बगल में एक तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गया था. नहाने के बाद सभी बच्चे बिजली पोल के आसपास खेलने लगे. तभी तालाब के समीप बने एक बिजली के पोल पर चित मुंडा चढ़ने लगा. उस पोल पर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था. पोल पर चढ़ते-चढ़ते वह तार के करीब चला गया. तार से वह कुछ दूरी पर था, लेकिन बिजली ने उसे अपनी ओर खींच लिया और बुरी तरह से झुलसने की वजह से चित मुंडा की मौत हो गई. वह बिजली के पोल पर ही तार में उलझकर रह गया. उसके मित्रों ने गांव में लोगों को जानकारी दी. पुलिस को भी सूचना मिली. चित मुंडा के परिजन और गुरदरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. बिजली की सप्लाई कटवाकर बच्चे के शव को पोल से नीचे उतरवाया. पुलिस ने चित मुंडा के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

Also Read

कल्पना सोरेन ने गुमला से किया बीजेपी पर वार, बोलीं झारखंड में नहीं चलेगी जुमलेबाजी

Jharkhand Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 17 पुलिसकर्मियों को मारने वाला हार्डकोर नक्सली समेत पांच गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version