झारखंड के हजारीबाग जिले में बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. बीएसएफ स्थापना दिवस पर हजारीबाग के झांसी रानी परेड मैदान में समारोह का आयोजन किया गया था, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले बीएसएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और परेड की सलामी ली. परेड में बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के महिला-पुरुष की टुकड़ियों ने भाग लिया. जवानों ने कई हैरत अंगेज करतब दिखाये. वहीं, शहीद के परिजनों को पुलिस मेडल फॉर मेडल-पीएमजी मरणोपरांत प्रदान किया गया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ के अंतर्गत आने वाली चाहे पाकिस्तान सीमा हो या बांग्लादेश सीमा, जब भी दुश्मन कोई हरकत करता है तो तनावपूर्ण स्थिति होती है लेकिन जब बीएसएफ के जवान वहां मौजूद हैं, तो हम बिना किसी तनाव के शांति से सो पा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘अगर किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता.’
BREAKING NEWS
Advertisement
VIDEO: हजारीबाग में गृह मंत्री अमित शाह, बीएसएफ स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल
झारखंड के हजारीबाग जिले में बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले बीएसएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement