ऑटो वालों की लाइफ में ‘वसूली’ भाई की वापसी, रांची के कांटाटोली में बीच सड़क पर अवैध वसूली
झारखंड की राजधानी रांची के सबसे भीड़भाड़ रहने वाले कांटाटोली चौक के पास ऑटो चालकों से एक बार फिर अवैध वसूली शुरू हो गई है. यहां तीन रास्तों पर चलने वाले हरेक ऑटो चालक से रोज 20 रूपए लिए जा रहे हैं. वसूली बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के नाम पर की जा रही है.
झारखंड की राजधानी रांची के सबसे भीड़भाड़ रहने वाले कांटाटोली चौक के पास ऑटो चालकों से एक बार फिर अवैध वसूली शुरू हो गई है. यहां तीन रास्तों पर चलने वाले हरेक ऑटो चालक से रोज 20 रूपए लिए जा रहे हैं. वसूली बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के नाम पर की जा रही है.साथ ही ऑटो चालकों को बस स्टैंड में नगर निगम के ठेकेदार इरफान खान के नाम पर रसीद भी जा रही है. देखिए पूरी खबर…