VIDEO: धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, कई दबे

धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10-12 लोगों के दबने की आशंका है. घटना कापासारा आउटसोर्सिंग की है. दबंग ठेकेदारों ने मृतक के शवों को गोपनीय रूप से उसके घर के बाहर छोड़ दिया और इलाके से फरार हो गए.

By Jaya Bharti | October 16, 2023 1:48 PM

धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, 10-12 लोगों के दबने की आशंका

धनबाद में एक बार फिर अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बड़ा हादसा हो गया है. घटना गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग की है, जहां सोमवार की अहले सुबह अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दस-बारह के दबने की आशंका है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोग ईसीएल प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मृतकों में एक एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के सियारकनाली निवासी यमुना राजवंशी (37) और केशरकूलर निवासी तापस दास (24) हैं. घटना के बाद आउटसोर्सिंग परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. गोपनीय रूप से प्रबंधन सूत्र के लोग आना-जाना कर रहे हैं. घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कोलियरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी तत्काल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, घटनास्थल के समीप ईसीएल प्रबंधन की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर भराई का काम शुरू करवा दिया गया है. दबंग ठेकेदारों ने मृतक के शवों को गोपनीय रूप से उसके घर के बाहर छोड़ दिया और इलाके से फरार हो गए.

Also Read: VIDEO: अमर कुमार बाउरी बने बीजेपी विधायक दल के नेता, विधानसभा सचेतक बने जेपी पटेल

Next Article

Exit mobile version