VIDEO: झारखंड में मां दुर्गा का ऐसा मंदिर, जहां फूल गिरने पर पूरी होती है मनोकामना

लातेहार जिले में मां उग्रतारा का प्राचीन मंदिर है. यहां की पूजन पद्धति अद्भुत है. नवरात्र के दौरान यहां 16 दिनों तक विशेष पूजा होती है, जिसमें हर समाज की भागीदारी होती है. मंदिर में स्थापित मां के आसन से फूल गिरने पर मनोकामना जरूर पूरी होती है.

By Jaya Bharti | October 17, 2023 3:38 PM

झारखंड में माता का ऐसा मंदिर : मां के आसन से फूल गिरे, तो समझो पूरी हुई मनोकामना

झारखंड के लातेहार जिले में मां उग्रतारा का प्राचीन मंदिर है. चंदवा के नगर गांव में एक हजार साल पुराना मां उग्रतारा का सिद्धपीठ है. नवरात्र के दौरान यहां 16 दिनों तक विशेष पूजा होती है, जिसमें हर समाज की भागीदारी होती है. मंदिर में स्थापित मां के आसन से फूल गिरने पर मनोकामना जरूर पूरी होती है. यहां की पूजन पद्धति अद्भुत है. वर्तमान सेवायत सह मुत्जिमकार गोविंद बल्लभ मिश्र बताते हैं कि मां उग्रतारा श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति करती हैं. इसके लिए श्रद्धालु पुजारी की मदद से मां के आसन पर 11 फूल चढ़ाते हैं. यहां फूल गिरने पर उनकी मनोकामना पूरी होती है. नगर मंदिर में 16 दिनों की शारदीय पूजा होती है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गयी है.

Exit mobile version