profilePicture

VIDEO: अस्पताल जाने के लिए झारखंड के इस गांव की गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा

हजारीबाग जिले की इस गर्भवती महिला का घर इचाक प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है. पहाड़ों के बीच डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव की मुन्नी देवी को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 12:59 PM
an image

यह वीडियो झारखंड के हजारीबाग जिले का है. जिले के इचाक प्रखंड की ये महिलाएं कोई सेलिब्रेटी नहीं हैं, जिनका वीडियो बनाया जा रहा है. ये महिलाएं गांव की आम महिलाएं हैं. दो महिलाएं एक महिला को पकड़कर ले जा रही हैं. बीच में जो महिला है, वह गर्भवती है. दो महिलाएं सहारा देकर उसे अस्पताल ले जाने में मदद कर रहीं हैं. गर्भवती महिला का घर इचाक प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है. पहाड़ों के बीच डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव की मुन्नी देवी को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. गांव की महिलाओं और सहिया के सहयोग से तीन घंटे में पगडंडी पार करते हुए प्रसव पीड़ा झेल रही मुन्नी देवी फुफंदी गांव तक पहुंची. तब जाकर उसे एंबुलेंस नसीब हुआ. पैदल इतनी दूरी तय करने के बाद दर्द से कड़ाहती मुन्नी देवी सीएचसी इचाक पहुंची. यहां एएनएम की निगरानी में मुन्नी देवी ने बेटी को जन्म दिया. भगवान का शुक्र है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वीडियो में देखें कि झारखंड के जंगली और पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों के लोगों को अस्पताल जाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

अस्पताल जाने के लिए 4 किलोमीटर पैदल चली गर्भवती महिला

Next Article

Exit mobile version