6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: धनबाद में भू-धंसान के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक शव बरामद

धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में रविवार को हुई भू-धंसान की घटना के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक एक शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन लोगों के गोफ में समाने की सूचना है.

धनबाद के बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र में छोटकी बौआ धोबी कुल्ही के समीप हुई भू-धंसान की घटना के 24 घंटे बाद भी रेस्कूय ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मशीनें लगाई गयीं हैं. रविवार देर शाम एक महिला का शव अंदर से निकाला गया. शव लिकाले जाने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का महौल नजर आया. वहीं, रात होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. जिसके बाद सोमवार सुबह सात बजे के बाद फिर से इसे शुरू किया गया. गोफ में समाई महिलाआं की पहचान ठंण्डिया देवी, मानव देवी और परला देवी के रूप में हुइ है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से भारी संखया में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि घटना उस दौरान हुई जब महिलाएं और बच्चियां कोयला चुन रही थीं.

Also Read: VIDEO: धनबाद में फिर भू- धंसान, बच्ची महिला समेत तीन जमींदोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें