Video: बीरेंद्र राम की बढ़ी मुश्किलें, ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर पर PMLA कोर्ट ने दिया ये फैसला

आज की रात बीरेंद्र राम पुलिस कस्टडी में रहेंगे. कल से उनकी ईडी की कस्टडी शुरू होगी. ईडी ने दो दिन तक बीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापामारी की थी, जिसमें 30 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ के जेवरात जब्त किये गये थे. जांच के दौरान बीरेंद्र राम की 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 11:50 AM
an image

Birendra Ram ED Custody: अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. बीरेंद्र कुमार को स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश कर ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी. लेकिन, कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन की रिमांड दी. आज की रात बीरेंद्र राम पुलिस की कस्टडी में रहेंगे. कल से उनकी ईडी की कस्टडी शुरू होगी. ईडी ने लगातार दो दिन तक बीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापामारी की थी, जिसमें 30 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किये गये थे. जांच के दौरान बीरेंद्र राम की 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बीरेंद्र राम ने ईडी के सामने कई नेता और अफसरों के नाम उगले हैं, जिनके पास वह पैसे पहुंचाते थे. इसके साथ ही झारखंड के कम से कम 14 नेता और 6 अफसरों पर ईडी शिकंजा कस सकता है.

Exit mobile version