Loading election data...

VIDEO: झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर आवास पर ईडी की छापेमारी

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और उनसे जुड़े कई लोगों के यहां ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड मारी.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 12:49 PM
an image

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और उनसे जुड़े कई लोगों के यहां ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड मारी. पूरा मामला जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. झारखंड के कई जिलों के अंचल अधिकारियों और सीआई के यहां भी ईडी की टीम ने गुरुवार को दबिश दी. बताया जा रहा है कि सीओ और सीआई ने अपने-अपने घरों में ट्रंकों में भर-भरकर कागजात रखे थे. ईडी की टीम ने उन्हें जब्त कर लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये हैं.

Exit mobile version