Garhwa News: राशन नहीं मिला, तो 100 से ज्यादा लोगों ने बीडीओ कार्यालय पर किया हंगामा
झारखंड के गढ़वा जिला में राशन नहीं मिलने पर लोगों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय से बाहर आना पड़ा. 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दिया. साथ ही मौखिक रूप से अपनी शिकायत से भी उन्हें अवगत कराया
झारखंड के गढ़वा जिला में राशन नहीं मिलने पर लोगों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय से बाहर आना पड़ा. 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दिया.
साथ ही मौखिक रूप से अपनी शिकायत से भी उन्हें अवगत कराया. मामला गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड का है. प्रखंड के खुटिया गांव के 120 ग्रामीण बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. ये लोग नियमित राशन देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के हंगामे की सूचना बीडीओ को मिली, तो वे अपने दफ्तर से बाहर आये और ग्रामीणों से मुलाकात की.