Jharkhand : संताल में गर्मी से राहत नहीं, अबतक लू से 60 की मौत

झारखंड के संताल परगना में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तापमान में गिरावअ जरूर दर्ज की गइ है, लेकिन संताल परगना अब भी लू की चपेट में है.

By Raj Lakshmi | June 2, 2024 11:03 AM
संताल में गर्मी से राहत नहीं, अबतक लू से 60 की मौत #weatheralert #jharkhandweather #weatherforecast

झारखंड में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. लेकिन संताल परगना में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पलामू और गढ़वा के तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गइ है लेकिन हीट वेव का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों तक इन जिलों में गर्मी का यही हाल रहने वाला है. आकड़े बताते हैं कि 3 दिनों में लू से झारखंड में अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. पलामू में तो पिछले 24 घंटे में लू की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गइ है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेंटीग्रेड, तो गढ़वा का 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक तरफ जहां गर्मी से सतांल में लोगों की हालत खराब है तो दूसरी तरफ कुछ जिलों में वज्रपात हो रहा है. चतरा, रामगढ़ और हजारीबाग में वज्रपात से छह की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version