Loading election data...

Jharkhand Pachayat Chunav : दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी

Jharkhand Pachayat Chunav 2022 : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया तेज है. दूसरे चरण में 7,029 सीटों पर चुनाव होनाी है. गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 3:22 PM

Jharkhand Pachayat Chunav के दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी | Prabhat Khabar

Jharkhand Pachayat Chunav 2022 : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया तेज है. दूसरे चरण में 7,029 सीटों पर चुनाव होनाी है. गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. दूसरी तरफ पहले चरण की सीटों पर 14 मई को पड़े वोटों की गणना अब भी जारी है.

कई सीटों पर जीते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. साहिबगंज में दूसरे दिन का मतगणना सुबह 08 बजे शुरू, बोरियो 03 से जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार रंजो देवी विजयी हुई. जिला परिषद निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता डॉ विनय कुमार मिश्र ने जीप सदस्य को विजयी प्रमाण पत्र दिया.

प्रथम चरण के तहत रायडीह, भरनो एवं सिसई का दूसरे दिन का मतगणना कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में जारी है. जिसमें उत्तरी भरनो क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के रूप में जेंगा उरांव निर्वाचित घोषित हुए हैं. उन्हें कुल 4833 मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जसवंत भगत को 576 मतों से पराजित किया है.

साथ ही सिसई प्रखंड के सिसई उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में विजय लक्ष्मी कुमारी निर्वाचित हुई है. उन्हें कुल 16427 मत प्राप्त हुए हैं. उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजु उरांव को 9024 मतों से पराजित किया है. शेष पदों के लिए मतगणना जारी है. इसी तरह अब भी कई जिलों के प्रखंड में चुनावी मतगनना जारी है.

Next Article

Exit mobile version