झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की दूसरे दिन की काउंटिंग बुधवार की सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. जो अब तक जारी है. राज्य के 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए चुनाव के लिए काउंटिंग हो रही है.
कई जगहों से उम्मीदवारों के नतीजे सामने आ रहे है. कल और आज जश्न की कई तरह की तस्वीरें देखने को मिली है जिसमें अलग- अलग जिलों के पंचायतों में उम्मीदवारों के विजयी होने के बाद के शानदार दृश्य शामिल है.