Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव : मिलने लगे हैं नामांकन पत्र, जानिए क्या है नियम? कब तक कर सकेंगे आवेदन

राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 जिलों की 1,127 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. सोमवार 18 अप्रैल से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा. दिन के 11 से तीन बजे तक प्रत्याशी नाम दाखिल कर सकेंगे. रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2022 5:18 PM

झारखंड पंचायत चुनाव :  मिलने लगे हैं नामांकन पत्र, जानिये क्या है नियम कबतक कर सकेंगे आवेदन

राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 जिलों की 1,127 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. सोमवार 18 अप्रैल से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा. दिन के 11 से तीन बजे तक प्रत्याशी नाम दाखिल कर सकेंगे. रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन नहीं होगा.

सोमवार से 72 प्रखंडों में पहले चरण के 16,757 पदों के लिए नाम दाखिल किया जा सकेगा. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 14,079, मुखिया के 1,127, पंचायत समिति सदस्य के 1,405 व जिला परिषद सदस्य के 146 पद शामिल हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. 25 व 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 व 28 अप्रैल है. 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित होगा. 14 मई को पहले चरण का मतदान होगा. 17 मई को मतगणना की जायेगी. आयोग ने प्रत्याशियों को आचार संहिता का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version