झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग, हाथों में तिरंगा लेकर टानाभगतों ने घेरा DC ऑफिस
झारखंड पंचायत चुनाव के विरोध में अखिल भारतीय टानाभगत संघ के तत्वावधान में टानाभगतों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया. वे तिरंगा झंडा के साथ मंगलवार को लातेहार समाहरणालय पहुंचे और घंटी बजाने लगे. टानाभगतों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जानबूझ कर टानाभगतों को परेशान किया जा रहा है.
झारखंड पंचायत चुनाव के विरोध में अखिल भारतीय टानाभगत संघ के तत्वावधान में टानाभगतों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया. वे तिरंगा झंडा के साथ मंगलवार को लातेहार समाहरणालय पहुंचे और घंटी बजाने लगे.
टानाभगतों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जानबूझ कर टानाभगतों को परेशान किया जा रहा है. टानाभगत संघ के द्वारा पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग की जा रही है. इनका कहना है कि पांचवीं अनुसूची के अनुसार जिले में शासन व्यवस्था पर नियंत्रण जनजातियों के हाथों में होना चाहिए.
टानाभगतों ने कहा कि टानाभगतों को हो रही परेशानी के कारण आज मंगलवार को तिरंगा झंडा को लेकर व घन्टी बजाकर डीसी ऑफिस का घेराव करने को वे मजबूर हुए हैं. टानाभगत संघ के द्वारा पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग की गई.
समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय टानाभगत संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत ने कहा कि आदिवासियों के कई संगठनों ने जिला प्रशासन को कई बार आवेदन देकर पांचवीं अनुसूची के अनुसार कार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के अनुसार जिले में गांव का शासन चलेगा.