हजारीबाग जिले में जीत के बाद निकाले गये विजय जुलूस में मारपीट, एक की मौत आधा दर्जन घायल
हजारीबाग जिले के चौपारण के ग्राम पंचायत पड़रिया में नव निर्वाचित मुखिया पप्पु रजक के विजय जुलूस में 19 मई के देर रात मारपीट हुई.
हजारीबाग जिले के चौपारण के ग्राम पंचायत पड़रिया में नव निर्वाचित मुखिया पप्पु रजक के विजय जुलूस में 19 मई के देर रात मारपीट हुई.
घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना में गम्भीर रूप से घायल बिरेन्द्र सिंह की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गयी. मौत की खबर मिलते ही बिरेन्द्र सिंह के परिजनों ने मारपीट करने वालों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंदुआमोड के पास एनएचटू को जाम कर दिया.
इस सम्बंध में थाना में दोनों पक्ष से चार अलग अलग आवेदन दिये गये हैं हमें इन आवेदन के आधार पर ही पूरा मामला समझना होगा. पहला आवेदन सुनील कुमार रजक द्वारा दिया गया है जिसमें बताया है कि जुलूस शांति पूर्वक पंचायत के विभिन्न गांवों से होकर कंकरोल होकर गुजर चुका था.डीजे के धुन पर लोग नाच रहे थे.इसी बीच कंकरोला में बलकिशुन यादव के घर पास जुलूस पहुंचा ही था.महिलाओं के साथ अभद्र ब्यवहार करते हुए जाती सूचक शब्द से गाली गलौज करने लगे.