Jharkhand : 28 मई को पीएम मोदी तो 30 को राहुल गांधी आयेंगे दुमका
झारखंड में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसे लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ही दुमका में जनसभा करेंगे.
पूरे देशभर में अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर दोनों ही ठबंधन प्रचार प्रसार में जोरों से जुटी हुइ है. ऐसे में झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर भी अंतिम चरण में मतदान होना है. संताल परगना की 3 सीटों पर मतदान से पूर्व सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 28 मई को पीएम मोदी दुमका आ रहे हैं. इसे लेकर दुमका में तैयारियां पूरी कर ली गइ है. वहीं, 30 मई को राहुल गांधी भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए दुमका आ रहे हैं. उनके जनसभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गइ है. आपको बता दें कि झारखंड के संताल परगना की बची तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल में 1 जून को मतदान होना है. झारखंड में से चौथे चरण का मतदान होगा, जबकि देश में अंतिम चरण का मतदान होगा.