17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: झारखंड चुनाव के बाद पाकुड़ में आलमगीर आलम के घर उमड़ा जनसैलाब, लगे नारे- जेल का ताला टूटेगा….

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली निशात आलम को बधाई देने के लिए कांग्रेस समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. देखें Video.

Jharkhand Politics|बरहरवा (साहिबगंज), विकास कुमार : झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सूबे के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के घर के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को आलमगीर आलम और पाकुड़ की नवनिर्वाचित विधायक निशात आलम के आवास से कांग्रेस नेता के बेटे ने और कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने संबोधित किया. इस दौरान ‘जेल का ताला टूटेगा, आलम साहब छूटेगा…’ के नारे से पूरा इलाक गूंज उठा. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक वोटों से चुनाव जीता है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजहर इस्लाम को 86,029 वोट से हराया. शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रविवार को हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और उनको बधाई दी. निशांत आलम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी जीत मिली है. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि पाकुड़ विधानसभा में जो भी अधूरे काम हैं, उसको पूरा करेंगी. शिक्षा और स्वास्थ्य-व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रांची जाना है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपके बीच हमेशा रहूंगी. आपकी वजह से आज मैं पहली बार घर की चौखट से बाहर निकलकर विधायक बनी हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें