किसके कितने विधायक, किस पार्टी के संपर्क में, झारखंड में चढ़ा राजनीतिक पारा
झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. झारखंड मुक्ति मोरचा और भारतीय जनता पार्टी में बयानबाजी तेज हो गयी है . राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी है़ सियासी दावं-पेच चले जा रहे हैं.
झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. झारखंड मुक्ति मोरचा और भारतीय जनता पार्टी में बयानबाजी तेज हो गयी है . राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी है़ सियासी दावं-पेच चले जा रहे हैं.
झामुमो ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं. झामुमो के इस बयान पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी प्रतिक्रिया तेज करते हुए कहा है कि झामुमो डूबता जहाज, इसकी सवारी कौन करेगा.