14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजसू के एकमात्र विधायक क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा

Jharkhand Politics: मांडू विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले आजसू के एकमात्र विधायक निर्मल महतो क्यों इस्तीफा देना चाहते हैं. जानने के लिए देखें Video.

Jharkhand Politics|ललपनिया, नागेश्वर : झारखंड विधानसभा चुनाव में सुदेश महतो की पार्टी आजसू का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा. पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिली. वह भी अब इस्तीफा देना चाहता है. सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में मांडू से विधायक निर्वाचित हुए आजसू नेता निर्मल महतो ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है. निर्मल महतो ने कहा है कि वह चाहते हैं कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उनकी सीट से चुनाव लड़ें. उनके जैसी शख्सीयत की झारखंड विधानसभा को जरूरत है. विधानसभा में सुदेश महतो जिस तरह से सवाल उठाते हैं, वैसा कोई दूसरा नेता नहीं करता. उन्होंने कहा कि वह स्वेच्छा से सुदेश महतो के लिए यह सीट छोड़ने को तैयार हैं. इस संबंध में वह जल्द ही सुदेश महतो से मुलाकात करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे मांडू से विधानसभा का चुनाव लड़ें. उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील की कि वे सुदेश महतो को मांडू विधानसभा से जिताकर झारखंड विधानसभा में भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें