Loading election data...

VIDEO: इस रक्षाबंधन ट्रेंड में हैं ये राखियां, कुछ को खल रही रेशम की डोर

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 को मनाया जायेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. हर साल की तरह इस साल भी रांची के बाजार में नए-नए डिजाइन्स की राखियां आई हैं, जो काफी ट्रेंड में...

By Nutan kumari | August 26, 2023 9:00 AM

इस Raksha Bandhan ट्रेंड में हैं ये राखियां, कुछ को खल रही रेशम की डोर

Raksha Bandhan Trending Rakhi 2023: रक्षाबंधन में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. जिसे लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं. बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी भी शुरू कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी बाजार में नए-नए डिजाइन्स की राखियां आई हैं. ऐसे में प्रभात खबर की टीम राजधानी रांची के फेमस मार्केट रंगरेज गली पहुंची. दरअसल, इस बार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 को मनाया जायेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. 30 अगस्त को सुबह 10:12 बजे पूर्णिमा तिथि लग रही है, जो 31 अगस्त सुबह 7:05 बजे तक रहेगी. इसी दिन स्नान दान की पूर्णिमा, संस्कृत दिवस और अमरनाथ यात्रा का समापन होगा. 30 अगस्त को रात 8:58 बजे तक भद्रा है. इसके बाद ही शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version