पिस्का मोड़ से रातू रोड का रास्ता वैसे ही जाम रहता है लेकिन इन दिनों एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मिट्टी की जांच हो रही है जिसकी वजह से रास्ता जाम रहता है. रातू रोड को जाम से मुक्त कराने की तैयारी हो रही है लेकिन फिलहाल कुछ जगहों पर जाम लग रहा है. एनएचएआई ने रातू रोड में एलिवेटेड रोड बनाने का वर्क ऑर्डर जारी किया है. हरियाणा की एक कंपनी को काम का ठेका मिला है.
कंपनी का नाम है केसीसी बिल्डकॉन और 291 करोड़ रुपए में यह ठेका लिया गया है. कंपनी को काम में तेजी लाने का आदेश दिया गया है. इस रास्ते पर मिट्टी की जांच का काम तेजी से शुरू हो गया है. कंपनी ने फ्लाईओवर का पिलर बनाने से पहले मिट्टी की जांच के लिए नागाबाबा खटाल के पास से खुदाई शुरू की जो पिस्का मोड़ तक जायेगी.
मानसून से पहले स्वॉयल टेस्टिंग, लोड टेस्टिंग सहित अन्य काम पूरे कर लिये जायेंगे. इसके बाद शुरू होगा पिलर बनाने का काम हुसैन पार्क से रातू रोड होते हुए पिस्कामोड़ तक फोर लेन एलिवेटेड रोड बनेगा. इसकी चौड़ाई करीब 14 मीटर होगी. इसके अलावा बीच में डिवाइडर भी बनेगा.