कुछ हफ्ते पहले डब्ल्यूएचओ ने उन सतहों की भी जानकारी दी थी जिसके जरिये कोरोना वायरस फैलता है.
इसमें प्लास्टिक, धातु, की सतहों के जरिये भी कोरोना वायरस फैलने की बात कही गयी थी. इन चीजों में घर का दरवाजा, खिड़किया, दरवाजे का हैंडल, लैपटॉप, मोबाइल, कपड़े, करेंसी और फर्श जैसी चीजें शामिल थी.
लेकिन अब इन सतहों से कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये मशीन बना ली गयी है. इसका पेटेंट भी करा लिया गया है. आपको जानकर गर्व होगा कि ये मशीन एक भारतीय ने बनाया है. सतह से कोरोना वायरस को मार देने वाले इस मशीन को बनाया है झारखंड के मूल निवासी डॉ. कमला प्रसन्ना राय और उनकी टीम ने. मशीन को नाम दिया गया है अतुल्य.