Jharkhand : सीता सोरेन ने हार के लिए इन बड़े नेताओं को ठहराया जिम्मेदार
जामा से विधायक रही सीता सोरेन ने पहले झामुमो के महासचिव पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया. फिर भाजपा का दामन थाम लिया.
जामा से विधायक रही सीता सोरेन ने पहले झामुमो के महासचिव पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया. फिर भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद दुमका से पार्टी ने सीता सोरेन को टिकट दे दिया. सीता सोरेन झामुमो के नलिन सोरेन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ती हैं. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है. अब इस हार पर सीता सोरेन ने खुलकर बात की है. उन्होंने हार की वजह भी बताई है. और भाजपा के कई बड़े नेताओं के उपर आरोप भी लगाए हैं. सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए भाजपा के बड़े नेताओं व विधायक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने भाजपा की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी व सारठ विधायक रणधीर सिंह पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रदेश नेतृत्व को भी कोसा है. वह कहती हैं कि चुनाव में भाजपा के संगठन की जो मजबूती है, वह देखने को नहीं मिली. भाजपा के कार्यकर्ता मनमानी पर उतर आये थे. भाजपा की पाकुड़ विधानसभा की प्रभारी लुईस मरांडी और दुमका लोकसभा क्षेत्र के संयोजक रणधीर सिंह ने विश्वासघात किया. यही मेरी हार की मुख्य वजहों में से एक है.