Jharkhand : गर्मी से बेहाल झारखंड, पारा 48 डिग्री पार

झारखंड के 23 जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार जा चुका है. वहीं, सबसे अधिक तापमान गढ़वा में 48.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

By Raj Lakshmi | May 30, 2024 12:46 PM
गर्मी से बेहाल झारखंड, पारा 48 डिग्री पार

इस वक्त पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. कहीं से भी लोगों को राहत मिलते नजर नहीं आ रही है. झारखंड का भी वही हाल है. झारखंड के 24 जिलों में 23 जिलों का तापमान बुधवार 40 डिग्री से पार रहा. मंगलवार को भी झारखंड के 17 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार जा चुका था. वहीं, बात करें सबसे अधिक तापमान की तो वह गढ़वा जिले का रहा. बुधवार गढ़वा जिले का तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि पलामू जिले का पारा 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल लोगों को झारखंड में गर्मी से राहत मिलने की कोइ संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने तीन जिलों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गर्मी से बचने के लिए लोगों को घरों से कम से कम निकलने की सलाह दी गइ है.

Exit mobile version