बरसोल:-चाकूलिया से सटे बरसोल के मानुसमुड़िया में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार देर रात को मानुसमुड़िया क्षेत्र में जंगली हाथी ने तबाही मचाते हुए दहशत पैदा कर दी है.ऊक्त गॉव के ग्रामीणों जब अपने घरों में सोए हुए थे, तभी झुंड से बिछड़ा एक हाथी वहां पहुंच गया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई सारे किसानों के सब्जी के खेती को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जंगली हाथी के रौद्र रूप से ग्रामीणों में दहशत फैल गई.जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जंगली हाथियों का एक झुंड में से बिछड़े एक हाथी अचानक गांव पहुंच गया और पहलाद बंध, हराधन बंध, सचिन दास, जोतिर्मय बंध आदि के नारियल,करेला आदि सब्जी की खेती को खा गया और रौंदकर बर्बाद कर दिया। किसान हराधन बंध के खेत पर लगी आलू की सब्जियों को रौंद दिया। केले के पौधा को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना की जानकारी रविवार की सुबह सांसद प्रतिनिधि राम मुर्मु ने चाकूलिया वन प्रमंडल के वनकर्मियों को घटना की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि फर्म फिलअप करके चाकूलिया ऑफिस में जमा करेंगे तो मुआवजा का व्यवस्था किया जाएगा।
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार मध्य रात्रि तक ऊक्त हाथी को ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर चाकूलिया जंगल की और खदेड़ दिया गया चाकूलिया केजंगल में जंगली हाथी आए दिन विचरण कर रहे हैं वहीं से कभी-कभी साथी भटक कर मानुसमुड़िया क्षेत्र में आ जाते हैं।ग्रामीणों जंगली हाथी के भय से रात जग्गा कर रहे हैं ।