गांव में ज्यादातर मकान कच्चे हैं. बिजली कभी कभी ही आती है. लेकिन एक छात्र ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बनकर गांव का नाम हमेशा के लिये रौशन कर दिया है. गांव का नाम है दरला और छात्र का नाम है मनीष कटियार.
दसवीं बोर्ड परीक्षा में झारखंड टॉपर बनने वाले मनीष कटियार की सफलता जितनी खास है उतनी ही दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक वक्त ऐसा भी था जब तीन भाई बहनों में सबसे बड़े मनीष की पढ़ाई के लिये उनके पिता ने तीन बीघा जमीन बंधक रख दी थी.
Posted By- Suraj Kumar Thakur