चट्टान के ऊपर चट्टान, देखें झारखंड के इस जिले में कुदरत का करिश्मा

पालकोट प्रखंड स्थित गोबर सिल्ली पहाड़ कुदरत का एक बेहतरीन नमूना पेश करता है. यहां एक पत्थर के ऊपर दूसरा पत्थर इस तरह से रखा हुआ है जैसे किसी ने उसे अच्छी तरहे से तराश कर एक ऊपर एक रख दिया है. यहां पर इसके पास में सुग्रीव गुफा और पंपापुर हैं. इसके अलावा जंगल में घूमने का शौक रखने वालों के लिए गमुला का रायडीह प्रखंड एक बेहतर स्पॉट हो सकता है. यहां पर झारखंड औरक छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 10:18 PM

चट्टान के ऊपर चट्टान, देखें झारखंड के इस जिले में कुदरत का करिश्मा  II Gumla Picnic spot II Gumla

पालकोट प्रखंड स्थित गोबर सिल्ली पहाड़ कुदरत का एक बेहतरीन नमूना पेश करता है. यहां एक पत्थर के ऊपर दूसरा पत्थर इस तरह से रखा हुआ है जैसे किसी ने उसे अच्छी तरहे से तराश कर एक ऊपर एक रख दिया है. यहां पर इसके पास में सुग्रीव गुफा और पंपापुर हैं. इसके अलावा जंगल में घूमने का शौक रखने वालों के लिए गमुला का रायडीह प्रखंड एक बेहतर स्पॉट हो सकता है. यहां पर झारखंड औरक छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है.

Next Article

Exit mobile version