Jharkhand Unlock 6: झारखंड में ऑफलाइन क्लासेस को मिली मंजूरी, इनपर से हटी पाबंदियां
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अनलॉक 6 का ऐलान कर दिया है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य में और भी पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को यानि कल आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अनलॉक 6 का ऐलान कर दिया है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य में और भी पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को यानि कल आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये है. इसके तहत राज्य में अब 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन स्कूलों में हो सकेगा. मतलब अब बच्चे पहले की तरह स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए अभिभावकों की इजाजत लेनी जरूरी होगी. देखिए पूरी खबर…