लगातार बारिश से बदला उसरी फॉल का नजारा, देखें मनमोहक VIDEO
बारिश के बीच वाटर फॉल का रोमांचक नजारा देखने पहुंच रहे हैं और अपने-अपने कैमरे में इस आकर्षक दृश्य को कैद कर रहे हैं. हालांकि, वाटर फॉल में झरना से गिरते हुए पानी को देखने के लिए यहां सालो भर सैलानियों के आने का सिलसिला जारी रहता है.
गिरिडीह में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ गया है. जहां एक ओर नदियां उफान पर है, वहीं डैम का दृश्य भी काफी रोमांचक हो गया है. भारी बारिश के बाद गिरिडीह-धनबाद मेन रोड के गंगापुर में स्थित उसरी वाटर फॉल और भी ज्यादा मनमोहक हो गया है. जलस्तर बढने के बाद यहां के सुंदर और मनोरम दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बारिश के बीच वाटर फॉल का रोमांचक नजारा देखने पहुंच रहे हैं और अपने-अपने कैमरे में इस आकर्षक दृश्य को कैद कर रहे हैं. हालांकि, वाटर फॉल में झरना से गिरते हुए पानी को देखने के लिए यहां सालो भर सैलानियों के आने का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन बारिश के बाद यहां का नजारा काफी बदल जाता है.