झारखंड: बारिश के बाद लोध फॉल जलप्रपात का नजारा
झारखंड का प्रसिद्ध लोध फॉल (बूढ़ा घाघ) जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है. बारिश की वजह से झरने की खूबसूरती देखते बन रही है. इन दिनों बारिश हो रही है. मानसूनी की बारिश के चलते जलप्रपात का जलस्तर एवं इसकी झरनों की संख्या बढ़ गई है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं, प्रकृति का यह दिलकश नजारा देखने पर्यटक लगातार यहां पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद क्षेत्र के अन्य पहाड़ी झरना की भी खूबसूरती बढ़ गई है.
By Mahima Singh |
July 18, 2024 8:57 AM