Loading election data...

Jharkhand Weather: मौसम का बदला मिजाज, इन इलाकों में इस दिन होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन गया है. जो उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इस कारण आज यानी 23 मई को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन गढ़वा, पलामू, चतरा और लोहरदगा में बारिश की संभावना कम है. जबकि 25 से 27 मई तक कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

By Abhishek Anand | May 23, 2024 6:03 PM
Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी से मिली राहत, 25 से 27 मई तक इन इलाकों में बारिश के आसार

Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को मौजूदा समय में गर्मी से भारी राहत मिली है. रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई. फिलहाल रांची के मौसम की बात करें तो आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं. वहीं तापमान की बात करें तो यह 29 डिग्री है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन गया है. जो उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इस कारण आज यानी 23 मई को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन गढ़वा, पलामू, चतरा और लोहरदगा में बारिश की संभावना कम है. जबकि 25 से 27 मई तक कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा. वहीं, बीते 24 घंटों की बात करें तो राजमहल में करीब 113 मिमी बारिश हुई है. गोड्डा में भी 72 मिमी से अधिक बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है.

Next Article

Exit mobile version