Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

आज के संभावित तापमान की बात करें तो राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है. वहीं, कुछ में अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री है. जबकि बोकारो, रांची, खूंटी, गुमला जैसे जिलों में तो अधिकतम 35 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री है.

By Abhishek Anand | May 11, 2024 12:45 PM
Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज बारिश के आसार, जानें 15 मई तक कैसा रहेगा मौसम ?

Jharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण पूरे झारखंड का मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में सबसे अधिक गर्मी जमशेदपुर में पड़ती है. लेकिन, शुक्रवार को जमशेदपुर का तापमान राजधानी से भी रहा. शुक्रवार को मौसम केंद्र ने राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेसि रहा. धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा में भी ऐसा ही मौसम रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर, रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 15 मई तक राज्य के मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. 11 को राज्य के कोल्हान तथा संताल परगना में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 12 से 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. वहीं, आज के संभावित तापमान की बात करें तो राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है. वहीं, कुछ में अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री है. जबकि बोकारो, रांची, खूंटी, गुमला जैसे जिलों में तो अधिकतम 35 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री है.

Exit mobile version