VIDEO: डीप डिप्रेशन से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, जानें कब सामान्य होगा मौसम

Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 दिन की बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदियां उफान पर हैं. पहाड़ पर भू-स्खल हो रहे हैं. मौसम कब सामान्य होगा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | September 16, 2024 4:54 PM
Weather Alert: झारखंड के अगले कुछ घंटे हैं भारी, विश्वकर्मा पूजा के दिन इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठा डिप्रेशन डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर झारखंड पहुंच चुका है. इसके असर से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि आज यानी सोमवार (16 सितंबर) को पूरे झारखंड में बारिश होगी. पलामू संभाग और सिमडेगा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी. गुमला, लोहरदगा के इलाके में भारी बारिश होगी. खूंटी, चतरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी. रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और पूर्वी सिंहभूम इलाकों में भारी बारिश होगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर है. कई इलाकों में हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर तक पहुंच रही है. 17 सितंबर को पलामू और गढ़वा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चतरा और लातेहार में भारी बारिश होगी. संताल परगना में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 17 सितंबर को बारिश में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन 18 सितंबर से झारखंड में मौसम सामान्य हो जाएगा. लोगों को अभी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. नदी, बांध और झरनों के आसपास लोग न जाएं. निचले इलाकों के जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें.

Also Read

Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज

Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Exit mobile version