Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने झारखंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दवाब के चलते अगले 2 दिनों तक बारिश होगी. वहीं 7 तारीख से मौसम साफ होता दिखाई देगा.

By Ashish Lata | October 4, 2022 3:26 PM

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज I Jharkhand Weather I Weather Report

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. यहां मौनसून सक्रिय है और हर दिन झमाझम बारिश हो रही है. आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने झारखंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया कि बंगाल की खाड़ी और उत्तरी पश्चिम साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. बंगाल की खाड़ी में दवाब के चलते अगले 2 दिनों तक बारिश होगी. वहीं 7 तारीख से मौसम साफ होता दिखाई देगा. झारखंड के साहिबगंज, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. ऐसे में अगर आप नवरात्रि में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने साथ छाता जरूर रखें.

Next Article

Exit mobile version