Jharkhand : आज रहेगा झारखंड का मौसम सुहाना, कल से फिर चलेगी लू

झारखंड में आज कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कल यानी की 4 जून से लू का अलर्ट जारी किया है.

By Raj Lakshmi | June 3, 2024 9:20 AM
आज रहेगा झारखंड का मौसम सुहाना, कल से फिर चलेगी लू #weatheralert #weatherforecast #jharkhandweather

झारखंड का मौसम इस वक्त सुहाना बना हुआ है. तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि जिलों में लोगों को गर्मी से राहत है. पलामू, गढ़वा और चतरा को छोड़कर बाकि 21 जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आज भर झारखंड के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से कम बना रहेगा. वहीं, पलामू प्रमंडल को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश भी होगी. लेकिन 4 जून से झारखंड के सभी जिलों में एक बार फिर से लोगों को गर्मी सताने लगेगी. जी हां, 4 जून से मौसम विभाग ने झारखंड के सभी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी रांची सहित सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाने का अनुमान है. बुधवार व गुरुवार (5 और 6 जून) को रांची के कई हिस्सों में लू चल सकती है. पलामू प्रमंडल के जिलों का तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेड के पार हो सकता है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version