Jharkhand – JSSC CGL परीक्षा पर क्यों बढ़ रहा विवाद?
झारखंड में इस वक्त जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने आरोप लगाया कि कई प्रश्न रिपीट हुए हैं. वहीं, परीक्षा केंद्रो में छात्रों का यह भी आरोप था कि 22 सितंबर को प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नों का उत्तर कई अभ्यर्थियों […]
झारखंड में इस वक्त जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने आरोप लगाया कि कई प्रश्न रिपीट हुए हैं. वहीं, परीक्षा केंद्रो में छात्रों का यह भी आरोप था कि 22 सितंबर को प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नों का उत्तर कई अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध था. इन सबके बीच राज्यपाल ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूरे वास्तविकता के जांच की मांग की है. इसके एक दिन बाद ही भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस वार्ता कर परीक्षा में चोरी का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. वह कहते हैं कि यहां दो दिन तक नेट बंद करने के पीछे असम का तर्क दिया गया लेकिन वहां नेट बंद करने की जानकारी बहुत पहले ही दे दी गई थी.